अजमेर। पालबिछला ईलाके को नो कंस्ट्रक्शन जोन घोषित करने के विरोध में सोमवार को पालबिछला संघर्ष समिति के बैनरतले हजारों क्षेत्रवासीयांे ने रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट और संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए डीसी और कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा। करण सिंह खंगारोत ने बताया कि कुछ राजनीतिक लोग द्वेश्तावश झुठा प्रचार कर सरकार को गुमराह कर रहे हैं और इस खेत्र को तालाब का नाम दिया जा रहा है जबकि राजस्व अभिलेख में प्रचलित खेवट 1355 संवत 2004 में पालबिछला क्षेत्र का कहीं भी झील के रूप में उल्लेख नहीं है और ना ही ये क्षेत्र राजस्व जमाबंदी में आबी के रूप में दर्ज है। संघर्ष समिति के लोगों ने कलेक्टर और डीसी से मांग की कि पालबिछला क्षेत्र को नो कंस्ट्रक्शन जोन घोषित करने के प्रस्ताव को निरस्त कर बसी हुई कॉलोनीयांे, मकानों और भुखण्डों का नियमन कराया जाये।