सेंसेक्स में 171 अंकों की उछाल

sensexमुंबई। विदेशी बाजारों में कच्चे तेल [क्रूड] की कीमतों के गिरने से पॉवर, ऑयल और गैस क्षेत्र के शेयरों में आई तेजी के बल पर देश के शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुले।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.93 फीसद यानि 171.38 अंकों की तेजी के साथ 18,528.18 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स सोमवार को 115.24 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 5600 के स्तर से ऊपर पहुंच गया। निफ्टी 0.84 फीसद यानि 46.95 अंकों की तेजी के साथ 5,615.35 पर कारोबार करता हुआ दिखा।

ब्रोकरों के अनुसार रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में निवेशकों की लिवाली के चलते बाजार की अवधारणा को बल मिला है। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में कमी से इस क्षेत्र के शेयरों में भी तेजी दिखाई दे रही है।

ऑयल और गैस सेक्टर के शेयरों मे तेजी दिखाई दे रही है। बीपीएलसी में 1.60 फीसद, एचपीसीएल में 1.62 फीसद, ओएनजीसी में 1.36 फीसद, आरआईएल में 0.47 फीसद और आईओसी के शेयरों में 2.02 फीसद की बढ़त देखी जा रही है। हालांकि सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट का असर इससे संबंधित शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है। मानाप्पुरम फाइनेंस के शेयर में 9.77 फीसद, मुथूट फाइनेंस में 8.15 फीसद, पीसी ज्वैलर्स में 1.62 और गीतांजलि जेम्स के शेयरों में 2.08 फीसद की गिरावट देखी जा रही है।

उधर, वैश्विक बाजार में गिरावट देखी जा रही है। हांगकांग का हेंगसेंग 1.07 फीसद और जापान का निक्कई 1.47 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका का डाओ जोन्स सोमवार को 1.79 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

error: Content is protected !!