मुलायम-आडवाणी ने रची थी बाबरी मस्जिद ढहाने की साजिश: बेनी

mulayam-is-a-enemy-number-one-of-muslims-beniलखनऊ। सपा के खिलाफ केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद का युद्धविराम दस दिन के भीतर ही टूट गया। विदेश यात्रा से लौटते ही सोमवार को लखनऊ में उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में सपा व मुलायम सिंह यादव पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद गिराने के लिए मुलायम ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ मिलकर साजिश रची थी। बेनी ने बिना नाम लिए मुलायम को मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन बता दिया।

मुलायम को अपने निशाने पर लेते हुए वर्मा ने कहा कि आडवाणी ने यह कहते हुए रथयात्रा शुरू की थी कि 30 अक्टूबर 1990 को विवादित ढांचे पर शिलान्यास होना है। बेनी ने पत्रकारों से कहा कि रथयात्रा का इरादा वहां शिलान्यास करना नहीं था, बल्कि उत्तर प्रदेश के मुलायम के साथ मिलीभगत कर विवादित ढांचे को गिराना था। बेनी ने दावा किया कि आडवाणी, विनय कटियार और अन्य लोगों को जिस अतिथि गृह में हिरासत में रखा गया था, वहां मुलायम बाद में उनसे मिलने गए।

इस बैठक में यह फैसला किया गया कि कारसेवकों को विवादित ढांचे के समीप जाने और पूजा-पाठ की अनुमति दी जाएगी। बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि पिछले बीस सालों की राजनीति में अगर मुसलमानों का सबसे बड़ा कोई दुश्मन पैदा हुआ तो वह है, जो 30 अक्टूबर 1990 को प्रदेश का मुख्यमंत्री था।

मुलायम द्वारा आडवाणी की तारीफ करने का जिक्र करते हुए बेनी ने इसे जनता को मूर्ख बनाने वाला बयान बताया। जवाहर लाल नेहरू व आडवाणी की तुलना करने पर भी अपनी नाराजगी जताई। कहा कि नेहरू जी का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता।

आडवाणी अच्छे व नरेंद्र मोदी खराब की बहस को उन्होंने बेवजह बताते हुए कहा कि दोनों एक जैसे हैं। गुजरात दंगे व राम मंदिर आंदोलन का उन्माद एक जैसा था और फितरत भी एक सी। अयोध्या आंदोलन की कड़ियां सपा व भाजपा की मिलीभगत से जोड़ते हुए बेनी ने कहा मुलायम राज में कई ऐसे फैसले जानबूझकर लिए गए जिनसे मुस्लिमों का पक्ष कमजोर हो। उन्होंने राम जन्मभूमि नाम से पुलिस थाना स्थापित किए जाने का उदाहरण भी पेश किया।

इस मौके पर बेनी ने घोषणा की कि लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार गिर जाएगी। आंतरिक खींचतान के चलते इसका खुद ही काम तमाम हो जाएगा। बेनी ने कहा कि सपा चार व भाजपा पांच सीटों पर ठहर जाएगी। उनके अनुसार, पीएम के आशीर्वाद से ही राहुल पीएम बनेंगे।

error: Content is protected !!