पीएम से मां की गुहार, ‘सबको फांसी दो’

delhi-gangrape-victim-mother-demanded-death-penalty-for-the-rapists-particularly-the-juvenileनई दिल्ली। देश-दुनिया को विचलित कर देने वाले दिल्ली गैंगरेप कांड में अपनी बेटी खोने वाले पीड़ित परिजनों का कहना है कि ऐसी दरिंदगी देश की किसी बेटी के साथ फिर न कभी हो, यही उनका असली सम्मान होगा। रविवार को आयोजित एक न्यूज चैनल के सम्मान समारोह में पीड़िता को देश की बेटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। उसके नाम पर स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।

पुरस्कार ग्रहण करने आई पीड़िता की मां जब मंच पर पहुंचीं तो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाई। डबडबायी आंखों से प्रधानमंत्री के सामने हाथ जोड़ते हुए उन्होंने कहा-हमारे त्याग के सम्मान का मतलब तभी है, जब ऐसी शर्मनाक घटना फिर न कभी घटित हो। उन्होंने इस घटना में शामिल नाबालिग समेत पांचों आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग की। पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्होंने अपना पेट काटकर बेटी को उच्च शिक्षा दिलाई। लोग कहते थे कि बेटी के हाथ पीले कर दो पर वह पढ़ना चाहती थी। वह उसके सपनों को पूरा करने के प्रयास में जुटे थे।

वहीं, 16 दिसंबर, 2012 को घटना के समय पीड़िता के साथ मौजूद रहे उसके दोस्त ने कहा- मैंने उस दर्दनाक हादसे में अपनी दोस्त को खो दिया। मैं यही प्रार्थना करता हूं कि फिर कभी किसी को ऐसे दिन न देखने पड़े। परिजनों को आश्वासन देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि पीड़िता के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए और ज्यादा प्रयास किए जा रहे हैं। मालूम हो कि फिजियोथेरेपिस्ट युवती के साथ चलती बस में छह लोगों ने रेप किया था।

error: Content is protected !!