बिजनौर । बुलंदशहर में दुष्कर्म पीड़ित किशोरी को हवालात में बंद करने की घटना के मामले में किरकिरी करा चुकी उत्तर प्रदेश पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता व उसके पिता को उठाकर थाने ले आई। किशोरी को बयान बदलने के लिए पीटा गया। डीआइजी, मुरादाबाद अमरेंद्र कुमार सेंगर ने आरोपी थानाध्यक्ष, दरोगा और महिला सिपाही को निलंबित कर दिया।
सोमवार सुबह थाना अफजलगढ़ क्षेत्र की एक किशोरी परिजनों के साथ एसपी आफिस पहुंची और एएसपी देहात प्रबल प्रताप सिंह से मिली। मां ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री 11 अप्रैल सुबह शौच के लिए जंगल गई थी। देर रात तक नहीं लौटने पर गुमशुदगी थाने में दर्ज करा दी। 12 अप्रैल दोपहर एक बजे वह जंगल में बदहवास मिली। वहां गांव के दो युवक भी थे। पुत्री ने बताया कि युवकों ने दुष्कर्म किया है। उसने शिकायत की तो थाना पुलिस पीड़िता व उसके पिता को उठाकर थाने ले गई।