फीस वसूलने की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों और संगठनों ने किया प्रदर्शन

01-2 अजमेर। युवा कांग्रेस के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष लोकेश शर्मा के नेतृत्व युवा कार्यकर्ताओं ने निजी और मिशनरी स्कूल द्वारा की जा रही मनमानी फीस वसूली और वृद्धी के विरोध में मंगलवार सुबह सेन्ट एंस्लम स्कूल के प्राचार्य फादर केन्शियस लिगोरी का उनके कक्ष मंे घेराव करते हुए हिदायत दी कि 3 और 6 महीने की इकट्ठी फीस न वसूली जाए अन्यथा युवक कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। yuva congres lokesh sonwal 01लोकेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्त निजी और मिशनरी स्कूलों की शिकायत की जाएगी जिससे आरटीई की सुचारू पालना हो सके।

वहीं बार अध्यक्ष राजेश टंडन ने मयूर स्कूल, सोफिया, कोन्वेन्ट, एंस्लम और एमपीएस स्कूल के प्राचार्य को पत्र प्रेषित कर मासिक फीस वसूलने की प्रक्रिया शुरू करने की अपील की। टंडन ने बताया कि निजी और मिशनरी स्कूलों द्वारा 3 और 6 माह की एकमुष्ट फीस जमा कराने के आदेशों से अभिभावकों के समक्ष वित्तीय संकट खड़ा हो गया है। इस प्रक्रिया को किसी भी हालत में लागू नहीं होने दिया जाएगा। टंडन ने सूचना पत्र के माध्यम से 15 दिनों की अवधि में वर्तमान व्यवस्था को परिवर्तित कर विद्यार्थियों का शुल्क प्रतिमाह 10 तारीख को मासिक दर से जमा कराने की व्यवस्था के निर्देश लिखित में जारी कर सभी अभिभावकों सूचित करवायें अन्यथा अभिभावकों की ओर से जनहित याचिका दायर की जाएगी जिसके हर्जे खर्चे जिम्मेदारी स्कूलों की होगी।

error: Content is protected !!