जनाना अस्पताल के पास कार और मोटर साईकिल की टक्कर में तीन की मौत

janana car or motorcycle accident 01 03-01अजमेर। मंगलवार सुबह क्रिश्चनगंज थाना क्षेत्र में जनाना रोड़ पर एक कार और मोटर साईकिल कि आमने सामने की भिडन्त में बाईक सवार 2 युवको की मौके पर मौत हो गई, और कार सवार 3 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। क्रिश्चन गंज थाना पुलिस ने घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया जंहा उनका इलाज जारी है। क्रिश्चन गंज थाने के एएसआई हेमाराम ने बताया कि  मंगलवार सुबह जनाना रोड़ के पास अमन होटल के सामने अजमेर से पुष्कर जा रही स्वीफ्ट कार ने अजमेर आ रहे मोटर साईकिल सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भिडन्त में मोटर साईकिल सवार मायापुर निवासी बिरमाराम और लोहागल निवासी माणकचन्द उर्फ लाला की मौके पर मौत हो गई जबकि कार सवार हजारी राम, महेन्द्र और सोनू भी गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे पुलिस ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा इलाज के दौरान घायल सोनू ने भी दम तोड़ दिया। क्रिश्चनगंज थाना पुलिस न दुर्घटना स्थल का मौका मुआयना कर दोनो क्षतिग्रस्त वाहनो को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी, वहीं तीनों शवों का पोस्टमोर्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

error: Content is protected !!