एडीएम कार्यालय के पास प्याऊ की कराई आनन फानन में सफाई

jaldaye vibhag 01 jaldaye vibhag 02अजमेर। जलदाय विभाग की प्रयोगशाला की इंचार्ज अर्चना माथुर ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम सिटी दफ्तर के पास बनी प्याऊ के पानी के सैम्पल की जांच के बाद जो रिपोर्ट दी गई उसमें पानी पीने के योग्य नहीं माना गया। गौरतलब है कि स्वामी न्यूज ने अपने बुलेटिन में 9 अप्रेल को यह खबर दिखाई थी। इसके बाद जिला कलेक्टर ने पानी की जांच के आदेश दिये थे। लेब इंचार्ज अर्चना माथुर ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित प्याऊ से लिये गये सैम्पल से पानी दूषित माना गया। जिसको लगातार पीने से टाईफाईड, डाईरिया, पेट दर्द जैसी बिमारियां हो सकती हैं। अर्चना माथुर ने प्रदुषित पानी की रिपोर्ट महकमे के एक्सियेन को भिजवादी है।

error: Content is protected !!