निर्माणाधीन मकान की दीवार ढही

Digi bazar gujar mohalla Digi bazar gujar mohalla 2अजमेर। डिग्गी बाजार स्थित गुर्जर मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक गिर गई। जिससे मकान के नीचे बैठी एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि एक ऑटो रिक्शा सहित कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। इलाके के घनश्याम गुर्जर ने बताया कि मकान मालिक परमानन्द दिल्ली में रहता है, जिसके मकान का काम चल रहा है। मंगलवार दोपहर अचानक ईंट की बनाई जा रही दीवार ढह गई। इस घटना के बाद वहां काम कर रहे मजदूर और ठेकेदार भी फरार हो गये।…………….

error: Content is protected !!