रेल मण्डल का 58वां रेल सप्ताह समारोह मनाया

rail mandal ka 58va 02 rail mandal ka 58va 01अजमेर। रेल मण्डल का 58वां रेल सप्ताह समारोह मंगलवार को कचहरी रोड़ स्थित ऑफिसर्स क्लब में मनाया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक मनोज सेठ ने 378 एकल और 5 सामुहिक पुरस्कार प्रदान किये इसके अलावा मण्डल स्तर पर 4 शील्ड प्रदान की गई और महाप्रबंधक स्तर पर शील्ड और पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मण्डल के कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा।

error: Content is protected !!