पैसे मांगने पर महिला को डंडों से पीटा

four-men-beat-up-woman-with-iron-rodsलुधियाना। उधार दिए पैसे वापस मांगने पर एक महिला को बर्बरतापूर्वक पीटने का मामला सामने आया है। घटना लुधियाना के डाबा इलाके की है। आरोपियों ने महिला को बालों से खींच-खींच कर डंडों व लाठियों से सरेआम पीटा, लेकिन उसे बचाने कोई भी आगे नहीं आया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने खुद ही उसका वीडियो भी बना लिया। आरोपी उसे लंबे समय तक पीटते रहे और मौके से आराम से चलते बने। पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दी, मगर डाबा पुलिस ने न तो शिकायत दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई कर रही है।

घटना तीन अप्रैल की है। अब पुलिस ने महिला से मारपीट की वीडियो देखने के बाद आरोपियों पर 13 दिन बाद केस दर्ज किया है। प्रेम नगर निवासी गीता ने बताया कि उसने अपने ही इलाके में रहने वाले मनोज को मदद के लिए कुछ पैसे उधार दिए थे। जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी भड़क गए। उसने आरोप लगाया कि मनोज अपने साथियों राहुल, अशोक, कालू और कुछ अन्य साथियों सहित उसके घर आया। उसे अकेली देख घर से खींच कर बाहर गली में ले गया और सरेआम लाठियों व डंडों से पीटा।

गीता ने बताया कि हमलावर उसे सरेआम पीटते रहे, मगर किसी ने भी उसकी कोई मदद नहीं की। गुंडागर्दी का यह नंगा नाच काफी देर तक चलता रहा, लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया। पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी है। आखिरकार महिला ने पुलिस कमिश्नर ईश्वर सिंह के पास गुहार लगाई तब जाकर डाबा पुलिस ने काली व अशोक पर केस दर्ज किया, जबकि मुख्य आरोपी मनोज पर केस दर्ज नहीं किया है।

error: Content is protected !!