अमरोहा। उसके साथ गलत हुआ। पर, उसने सही राह चुनी। रेप की शिकार युवती ने आखिरकार दृढ़ निश्चय के साथ बेटे को जन्म दे दिया। लोगो ने इसे गर्भपात की सलाह दी थी। लेकिन वह दरिंदगी से जंग की तैयारी में लगी थी। यह बात लोगों को तब समझ आएगी, जब वह इसी बेटे को कानून के लिए बतौर सुबूत पेश करेगी।
यह प्रकरण मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की युवती से गांव के युवक दीपक ने घर में जनवरी, 2012 को रेप किया। फिर इसके बाद जुलाई, 2012 को उसे हवस का शिकार बनाया। दबंगई के बल पर शारीरिक शोषण करने वाले युवक की दास्तां युवती ने परिजनों को बताई तो तब वह पांच माह की गर्भवती थी।
युवती के परिजनों ने दीपक के परिजनों पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह तैयार नहीं हुए। उल्टे पांच लाख रुपये देकर गर्भपात कराने की सलाह दी। रेप की बात से इंकार करने और गर्भ में पल रहे बच्चे को अपनाने से इंकार करने पर युवती ने उसे जन्म देने की ठानी तथा आरोपी को सजा दिलाने की तैयारी कर ली। इस मामले में उसके माता-पिता ने साथ दिया।
इस बीच, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दीपक को रेप के आरोप में जेल भेज दिया। फिलहाल, वह जेल में है और मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। बुधवार को युवती को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने नजदीक होने के नाते अमरोहा के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। गुरुवार दोपहर युवती ने बेटे को जन्म दिया।