अजमेर। राजस्थान आंगनबाडी कर्मचारी महासंघ का प्रदेश अधिवेशन रविवार को दाधीच वाटिका में संपन्न हुआ। अधिवेशन में 20 जिलों से लगभग साढे 300 प्रतिनिधी शामिल हुए। अधिवेशन का उद्घाटन भारतीय मजदुर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रामदौर सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अजमेर पश्चिम से पुर्व विधायक नवलराय बच्छानी थे जबकि अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष गोपी देवी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय मजदुर संघ के प्रदेश महामंत्री रासबिहारी शर्मा मौजुद थे। उद्घाटन को संबोधन देते हुए रामदौर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे को कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्य राज्य कर्मचारी बनना नहीं, हमारा लक्ष्य भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाना है। संगठन हित में व्यक्तिगत हितों का त्याग कर देना चाहिए। मुख्य वक्ता रासबिहारी ने कहा कि आंगनबाड़ी में कार्यरत महिलाओं, सहायिकाओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सरकारी कार्य करने के लिये वेतन की जगह मानदेय दिया जाता है। एक दशक से चल रही आंगनबाडी को एक अस्थाई स्किम बताकर सरकार राज्य कर्मचारी मानने को तैयार नहीं ना ही इनके लिये कोई सामाजिक सुरक्षा की योजना है। इस मौके पर नई कार्य समिति के चुनाव में इन्दुबाला चौहान को प्रदेशाध्यक्ष, पुष्पा जैन प्रदेश महामंत्री, मधु शर्मा संगठन मंत्री और कल्पना मिश्रा सहीत 18 पदाधिकारी निर्वाचित किये गये। भोलानाथ आचार्य ने स्वागत और प्रभाष चौधरी ने आभार जताया।
