अजमेर। अजमेर में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में शामिल होने आये देश भर के किन्नरों को विदाई की रस्म पीतल के थालों में लड्डू रखकर अदा की जा रही है। सम्मेलन की प्रवक्ता बिजली बाई के मुताबिक 3 अप्र्रेल से शुरू हुए इस सम्मेलन में प्रदेश सहीत देश के विभिन्न प्रान्तों से करीब 2 हजार किन्नरों ने भाग लिया। बिजली बाई ने बताया कि सम्मेलन के दौरान शहरवासियांे और यजमानों का जो सहयोग मिला उसके लिये माता रानी और ख्वाजा साहब से दुआएं की गई। इसके अलावा अजमेर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा किये गये स्वागत का भी आभार जताया। इस सम्मेलन में किन्नरांे के बीच मां, बहिन, दोस्त के रिश्ते बने है और देश भर के किन्नरांे से मेल मुलाकात हुई। देश भर के प्रमुख गद्दीयांे के किन्नर गुरूओं के बीच आपसी तालमेल बनाये रखने पर सहमती बनी है। सभी किन्नरांे ने अजमेर में शान्ति सद्भाव की दुआ की।