अजमेर। 25, 26 और 27 अप्रेल को होने वाले श्रम संघों के मान्यता संबंधी चुनावों में सभी कर्मचारी संघ अपनी-अपनी ताकत झौंककर कर्मचारियों को अपने पक्ष में करने की जोर आजमाईश में जुटे हैं। रविवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेल्वे एम्पलाईज यूनियन ने एक विशाल वाहन रैली निकाली जिसमें सैंकडो की संख्या में रेल कर्मचारियों ने युनियन के झण्डे हाथ में लेकर एकता और ताकत का प्रदर्शन किया। वाहन रैली रेलवे कॉलोनी, माल रोड, फ्रेजर रोड, स्टाफ लाईन, हजारी बाग, भगवान गंज, आशागंज, मदारगेट, रेलवे स्टेशन, कचहरी रोड़ होते हुए बीसिट रेलवे इंस्टीट्यूट पर संपन्न हुई। इंस्टीट्यूट पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कामरेड अरूण गुप्ता ने अपील की कि बाकी बचे 5 दिन में दिन रात मेहनत करके यूनियन की उपलब्धियों को रेल कर्मचारियों तक पहुंचाकर यूनियन के पक्ष में वॉट डलवायें। सभा को भूपेन्द्र भटनागर, मोहन चैलानी आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।