अजमेर। शास्त्री नगर स्थित गुरूद्वारे में बैसाखी का पर्व बडे ही श्रद्वा और उल्लास से मनाया गया। इस मौके पर गंज गुरूद्वारे के ज्ञानी तेजेन्द्र सिंह और बीबी बलबीर कौर ने शब्द किर्तन से संगत को निहाल किया। गुरूद्वारे के सचिव डीएस ओबराय ने बताया कि मास्टर शैफ प्रतियोगी हेप्पी सिंह का सिक्ख समाज द्वारा सरोपा भंेट कर सम्मान किया गया। साथ ही दिल्ली में 5 साल की दुष्कर्म पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने की अरदास की गई। आखिर में गुरू महाराज का अटूट लंगर बरताया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में सिक्ख समाज के लोग शामिल हुए।