अजमेर। दी अरबन कॉपरेटीव बैंक लिमिटेड के जमाकर्ता और सदस्य संघर्ष समिति की बैठक प्रहलाद सिंह चन्देला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया है कि 20 हजार खाताधारक सदस्यों जिनसे करीब 1 लाख नागरिक प्रभावित हैं, जिन खाताधारकों की गाढी कमाई का पैसा उन्हें लोटाने के लिये मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों को दोबारा से खाताधारकों की ओर से रिजर्व बैंक के बीच मध्यस्ता करने के लिये पत्र भेजा जायेगा। यदि खाताधारकों की जमा राशि लोटाने की कार्यवाही शीघ्र नहीं की गई तो सभी खाताधारक प्रदर्शन कर घेराव और आन्दोलन करेंगे।