ईसर गणगौर की सवारी धूमधाम से निकाली जायेगी

eiser-gangaurअजमेर। सैकडों वर्षो से चली आ रही परम्पराओं का निर्वाहन करते हुए श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धडा द्वारा प्रसिद्ध ईसर गणगौर की सवारी मंगलवार को धूमधाम से निकाली जायेगी।
संयोजक मुकेश चौधरी ने बताया कि सवारी सांय 7ः00 बजे घसेटी मोहल्ला स्थित श्री रघुनाथ जी महाराज के मंदिर से रवाना होकर नला बाजार, खजाना गली, घी मंडी, नया बाजार, चौपर होते हुए आगरा गेट स्थित श्री गणेश मंदिर के सामने पहुंचेगी। वहां कुछ देर विश्राम तथा आरती के पश्चात् पुनः इन्हीं मार्गो से होती हुई घसेटी मोहल्ला पहुंचेगी।
आयोजन समिति के मनोज गर्ग व शरद गोयल ने बताया कि सवारी में सबसे आगे गणेश जी की प्रतिमा, गणगौर का एक छोटा जोडा, इसके पीछे ईसर गणगौर के तीन बडे जोडे, भगवान राम जानकी के ईसर गणगौर के रूप लिए हुए चांदी की रेवाडी में सवारी, एक राधा कृष्ण की झांकी व रथ पर शिव पार्वती निकलेगें। जूलूस में शहर के प्रसिद्ध बैण्ड होगें जिनकी प्रतियोगिता भी होगी एवं विजेताओं का सम्मानित किया जायेगा। धडे के सचिव राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर जूलूस क्षेत्र में आने वाले मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरे मार्ग में जगह-जगह स्वागत होगें। हजारों की संख्या में लोग इन साक्षात देवताओं के दर्शन करने नया बाजार आयेगें।

error: Content is protected !!