नये शिक्षा सत्र से जवाजा में शुरू होगा एनसीसी आर्मी ट्रुप

beawar logo 2013-3-8ब्यावर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में नये शिक्षा सत्र 2013-14 में एनसीसी आर्मी ट्रुप शुरू हो जाएगा। संस्थान को इस बाबत् 11 राज0 अजमेर से एनसीसी आर्मी ट्रुप शुरू करने का अधिकृत पत्र प्राप्त हो चुका है।
प्रधानाचार्य सुनील कुमार व्यास ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अध्यापक चिम्मन सिंह चौहान को आर्मी ट्रुप का एनसीसी अधिकारी (केयर टेकर) नियुक्त किया गया है तथा आगामी शिक्षा सत्र 2013-14 से विद्यार्थी इस विद्यालय मंे आर्मी ट्रुप में प्रवेश ले सकंगे।
उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय मंे पूर्व से ही 2 राज नेवल यूनिट एनसीसी से सम्बद्ध नेवल ट्रुप संचालित है, जिसके एनसीसी अधिकारी व्याख्याता नेमीचन्द यादव है।
शहरी क्षेत्र में वार्डवार विशेष पेशन महाभियान कार्यक्रम
प्रथमदिन करीब 60 आवेदन प्राप्त

आयुक्त द्वारा वार्ड पार्षदों से समुचित सहयोग की अपेक्षा
ब्यावर। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान सामाजिक सुरक्षा, विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा पेंशन 2013 लागू किया गया है। इस बाबत् नगरपरिषद आयुक्त ब्यावर राजेन्द्रसिंह चारण द्वारा पेंशन हेतु पत्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र भरवाने एवं उनके सत्यापन तथा पात्रता संबंधित रिपोर्ट हेतु वार्ड पार्षदों को राज्यसरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों एवं नियमों की प्रति भिजवाते हुए उनसे समुचित सहयोग की अपेक्षा की गई है। आयुक्त ने बताया कि विशेष पेंशन महाभियान के तहत वार्डवार जरूरतमंदों को लाभान्वित कराने हेतु शिविर कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है,शिविर में संबंधित वार्ड के नियमानुसार वांछित पेंशन हेतु पत्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र भरवाने एवं सत्यापन आदि संबंधी कार्यवाही की जाएगी।
नगर परिषद आयुक्त चारण के अनुसार विशेष पेंशन महाभियान से संबंधित यह शिविर अग्रानुसार नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि शहर के वार्डनं0 एक से 5 के लिए 22 अप्रैल को यह शिविर रखा गया जिसमें करीब 60 आवेदन प्राप्त हुए। 25 अप्रैल को वार्ड नं0 6 से 10 हेतु तथा 29 अप्रैल को वार्ड नं0 11 से 15 हेतु शिविर लगाया जाएगा।
माह मई में एक मई को वार्ड नं0 16 से 20 हेतु,4 मई को वार्ड नं0 21 से 25 हेतु, 7 को वार्ड नं0 26 से 30हेतु,9 को वार्ड नं0 31 से 35 हेतु, 13 को वार्ड नं0 36 से 40 हेतु, 15 मई को वार्ड नं0 41 से 45 हेतु तथा 27 मई को समस्त वार्डाे केलिए नगर परिषद कार्यालय परिसर मंे जरूरत मंद पत्र लोगों के हितार्थ विशेष पेंशन महाभियान के तहत शिविर लगाये जाएंगें ।

error: Content is protected !!