एचडीएफसी बैंक ने भरा खजाना

HDFC Bank, net profit, March quarter 2013मुंबई। देश के दूसरे सबसे बड़ी निजी बैंक एचडीएफसी के खजाने में वित्त वर्ष 2012-13 की आखिरी तिमाही में खासी बढ़ोतरी हुई है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 30.1 फीसद बढ़कर 1,889.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक की आय में जबरदस्त वृद्धि के चलते लाभ में इजाफा हुआ है।

इससे पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 1,453.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ 30.9 फीसद बढ़कर 6,869.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में बैंक की कुल आय 21.1 फीसद बढ़कर 11,127.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक की ब्याज आय 20.6 फीसद बढ़कर 4,295.3 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक के एक्जिीक्यूटिव डायरेक्टर परेश सक्थंकर ने बताया कि कर्ज वितरण में वृद्धि और ब्याज आय बढ़ने से बैंक का शुद्ध मुनाफा बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष में रिटेल सेगमेंट में क्रेडिट वृद्धि तेज हुई है। हालांकि, कॉरपोरेट सेगमेंट धीमा रहा। यदि अर्थव्यवस्था में सुधार आया तो कॉरपोरेट जगत से भी बैंक को अच्छा व्यापार मिल सकता है। पिछले कुछ समय में एचडीएफसी ने वाणिज्यिक वाहन और कंस्ट्रक्शन उत्पाद जैसे सेगमेंट में भी हाथ आजमाए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान बैंक का कुल एनपीए (फंसा हुआ कर्ज) सुधरकर 0.97 फीसद हो गया। वित्त वर्ष 2011-12 की समान तिमाही में यह 1.02 फीसद था। वहीं, शुद्ध एनपीए 0.2 फीसद पर बना हुआ है।

कोरोमंडल का मुनाफा तेजी से लुढ़का

उर्वरक कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल के लिए वित्त वर्ष 2012-13 की आखिरी तिमाही बेहद बुरी रही। कंपनी का मुनाफा 83 फीसद गिरकर 11.67 करोड़ रुपये पर आ गया है।

बीएसई को दी जानकारी के मुताबिक जनवरी-मार्च, 2012 तिमाही में कंपनी को 66.89 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी की समेकित बिक्री भी 2,735.91 करोड़ रुपये से 24 फीसद कम होकर 2,065.97 करोड़ रुपये रह गई। यदि पूरे वित्त वर्ष के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा 32 फीसद गिरकर 431.99 करोड़ रुपये पर आ गया है।

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को लाभ

वित्त वर्ष 2012-13 की आखिरी तिमाही में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को 367.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 303.01 करोड़ रुपये से 21.31 फीसद ज्यादा है। जनवरी-मार्च, 2013 के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 19.30 फीसद बढ़कर 1,333.89 करोड़ रुपये हो गया, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,118.13 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का राजस्व 24.82 फीसद बढ़कर 4777.87 करोड़ रुपये हो गया।

error: Content is protected !!