अजमेर। बुधवार सुबह नारेली बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 8 पर निमार्णाधीन ओवर ब्रिज पर लैन्टर लॉन्चिंग के दौरान हुए हादसे में चार मजदूर घायल हो गये। वहीं हादसे के कारण रेल्वे ट्रेक पर गिरे लैंटर के कारण रेल्वे यातायात करीब 3 घण्टे तक बाधित रहा। इस बीच अजमेर आने जाने वाली करीब 12 ट्रेनों को यथास्थान रोक दिया गया। हादसे की सूचना पर रेल प्रशासन के मुख्य प्रबंधक मनोज सेठ, जिला प्रशासन से एडीएम जेके पुरोहित, पुलिस प्रशासन से आईपीएस राजीव पचार सहीत प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर पहुंचा और दो क्रेनो की सहायता से ट्रैक पर पडे़ लैंन्टर को हटाकर रेल यातायात सूचारू कराया। वही दुर्घटना में घायल मजदूरों का इलाज जेएलएन अस्पताल में कराया जा रहा है। गौरतलब है कि नेशनल ऑर्थेरेटी ऑफ ब्रिज कारपोरेशन के द्वारा नारेली बाईपास एनएच 8 पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान बुधवार सुबह लगभग साढे 10 बजे यह हादसा घटीत हो गया जिससे कार्यस्थल पर अफरा तफरी मच गयी।