अजमेर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड के नये सीएमडी नरेश पाल गंगवार ने पदभार ग्रहण करने के बाद गुरूवार को अजमेर केन्द्रीय बस स्टेंड का दौरा कर यहां की व्यवस्थाओं को देखा और दिशा निर्देश दिये। कि ग्रामीण सेवाओं के लिए पीपीपी के तहत ऑपरेटर्स चयन प्रक्रिया की जा रही है। 201 पंचायतो में यह योजना चालू की जानी है। गंगवार ने बताया कि राज्य सरकार को 500 बसें रोडवेज द्वारा चलाये जाने का प्रस्ताव भी दिया गया है। साथ ही नई 500 ब्ल्यू लाइन बसे खरीदने की प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जा रहा है। गंगवार के मुताबिक बरसों पुराने रोडवेज वर्कशॉप को आधुनिकृत किया जायेगा। साथ ही रोडवेज की 1 हजार बसों में ट्रैकिंग सिस्टम चालू किया जा रहा है। जिसके जरिये यात्रियों को बस की लोकेशन, डिपार्चर और अराईवल का पता चल सकेगा।