अजमेर। अजमेर व्यापार महासंघ के द्वारा गुरूवार को पुलिस अधिक्षक गौरव श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर अजमेर शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की गयी। महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि पिछले कुछ महीनो से अजमेेर शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरो में चोरी, नकबजनी और सेंधमारी की वारदातें लगातार बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। कई वारदातें तो पुलिस की नाक के नीचे अंजाम दी गयी। इसलिये वारदातो को रोकने के लिए कुशल पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर चोरों पर तत्काल शिकंजा कसा जाये।