अजमेर। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षा सबा खान ने पदाधिकारियों के साथ ज़िला कलेक्टर को ख़्वाजा साहब के सालाना 801वें उर्स से पूर्व तमाम व्यवस्थायें मुकम्मल कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। सबा खान ने बताया कि उर्स में पूरे देशभर से लाखो जायरीन अजमेर आते हैं लेकिन जयपुर रोड़ और नसीराबाद रोड़ से अजमेर मंे प्रवेश करते वक़्त कोई मार्गदर्शन बोर्ड नही होने से यात्रियों को असुविधा होती है। वहीं विश्राम स्थलीयों पर 108 एंबुलेंसो की व्यवस्था, अजमेर की ओर आने वाले सभी मार्गो पर स्पीड ब्रेकर बनवाने आदि की मांग की गयी।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/04/801va-urs-02.jpg)