देहरादून। योगगुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह देश की अब तक की सबसे कमजोर सरकार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन हमें आंखें दिखा रहा है और हम चुपचाप बैठे हुए हैं।
बाबा रामदेव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आचार्यकुलम के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि देश का लाखों करोड़ काला धन विदेशों में जमा है और उसे वापस लाने के लिए सरकार कोई उपाय नहीं कर रही है। उन्होंने मोदी को इस कार्यक्रम में बुलाए जाने के औचित्य पर कहा कि वह आध्यात्मिक व्यक्ति हैं और भगवा न पहनकर भी संत हैं इसलिए इस गुरुकुल के उद्घाटन के लिए वह सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। जब-जब रामदेव मोदी का नाम ले रहे थे, हॉल में बैठे हजारों लोग तालियां बजाते हुए जयघोष करने लगते थे। इस पर उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह और जयघोष से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है उन्हें लोग कितना प्यार करते हैं। बाबा ने कहा कि मोदी किसी विशेष खानदान से या विरासत संभालने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं। उन्होंने अपने काम से करोड़ों लोगों का प्यार हासिल किया है।
इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने संतों के अलावा लगभग 50 हजार लोग शामिल हुए। कहा जा रहा है कि बाबा रामदेव ने इस कार्यक्रम के माध्यम से मोदी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को धार देने की कोशिश की।
भाजपा में भले ही मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी पर मुहर नहीं लगी है लेकिन योगगुरु उनके समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। रामदेव ने साफ कहा कि जहां चारों ओर भ्रष्टाचार और अविश्वास फैला हुआ है ऐसे में मोदी ही एक विश्वास की किरण के तौर पर नजर आ रहे हैं। भले ही ये एक आध्यात्मिक कार्यक्रम है लेकिन जिस तरह से बाबा रामदेव मोदी को हनुमान कहकर यूपीए की लंका जलाने की बात कह रहे हैं इसके बाद से ये संकेत मिल रहे हैं कि ये योग का ये मंच भी राजनैतिक अखाड़ा बन सकता है। योग के बहाने मोदी को गुरुमंत्र दिया जाएगा।