अमेरिका में आजम के साथ अपमान, भारत ने दर्ज कराया विरोध

ajam khanबोस्टन। उत्तरप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री आजम खां के साथ बुधवार को बोस्टन एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने बदसलूकी की। यही नहीं उन्हें कुछ देर के लिए हिरासत में भी लिया गया। करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दूतावास ने अमेरिकी विदेश विभाग के समक्ष उठाया है। भारतीय दूतावास के प्रवक्ता एम श्रीधरन ने एक सवाल के जवाब में बताया कि इस मुद्दे को विदेश विभाग के समक्ष उठाया गया है।

खां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कुंभ संबंधित एक प्रेजेंटेशन देने के लिए अमेरिका गए हुए हैं। इस घटना से नाराज आजम ने संकेत दिए हैं कि वे ये कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

खां के सूचना अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी है। खान ने इस घटना से काफी व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होने के बाद भी ऐसे सलूक का सामना करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगया है कि मुसलमान होने के कारण उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया। हालांकि सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका केबोस्टन में हाल ही में हुए धमाकों के बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गौरतलब है कि खां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से भारत से यहां आए थे। खां ने एयरपोर्ट पर सभी औपचारिकताएं पूरी की। इस मामले के सामने आने के बाद भारतीय दूतावास ने भी इस पर नाराजगी जताई है।

error: Content is protected !!