अजमेर। पाकिस्तान जेल में सरबजीत पर हुए जानलेवा हमले से जहां पूरे देश में पाक़ की इस नापाक हरकत के लिए गुस्सा है, वहीं अजमेर में गुस्साए छात्रों ने अर्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए टायर जलाकर नारेबाजी की। विरोध कर छात्रों का आरोप था कि एक ओर पाक़ राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के भारत दौरे पर आने के अगले ही दिन पाक नागरिक खलील चिश्ती को रिहा कर दिया जाता है वहीं दूसरी और पिछले लम्बे समय से लगातार सरबजीत की रिहाई की मांग करने के बावजूद उसे रिहा करना तो दूर उलटे उस पर जानलेवा हमला किया गया, जिसे बर्दाश नहीं किया जा सकता। छात्रों ने इस पूरे मामले में भारत सरकार के ढीले रवैय्ये और लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराते हुए मांग की कि वे जल्द से जल्द सरबजीत को रिहा करवाकर भारत लाये ताकि यहाँ पर उसका अच्छे से इलाज करवाया जा सके। साथ ही ऐसा नहीं होने पर चेतावनी भी दी है की यदि सरबजीत सिंह को रिहा नहीं किया जाता है, तो अगले महीने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शामिल होने अजमेर आ रहे पाकिस्तानी जायरीनों के जत्थे का भी जमकर विरोध किया जायेगा।
