नई दिल्ली। महारानीबाग में नौकरानी ने मालिक की कोठी के तीन नौकरों पर उससे रेप करने का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ सामूहिक रेप का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महारानीबाग के ई ब्लॉक में 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोठी में अकेली रहती हैं। उसके पति की मौत हो चुकी है। बच्चे विदेश में नौकरी करते हैं। महिला के घर दो नौकर काम करते हैं, जो कोठी में ही सर्वेट क्वार्टर में रहते हैं। दो हफ्ते पहले मालकिन ने बिहार के नालंदा की रहने वाली 25 वर्षीय महिला को बतौर घरेलू नौकरानी रखा था।
वह भी कोठी में बने सर्वेट क्वार्टर में पति के साथ रहती थी। पति कहीं और काम करता है। कुछ दिन काम करने के बाद महिला की तबियत खराब हो गई। बीमार रहने के कारण बुजुर्ग महिला ने नौकरानी को काम छोड़ देने को कहा। बीते 24 अप्रैल को तनख्वाह लेने के बाद नौकरानी पति के साथ कोठी से चली गई। दो दिन बाद 26 अप्रैल की शाम महिला ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत की कि कोठी छोड़ने से पूर्व सुबह 11 बजे सर्वेट क्वार्टर में दो नौकर व चालक ने रेप किया।
आरोप में महिला ने कहा है कि पहले डर के कारण उसने पुलिस से शिकायत नहीं की। बाद में उसके परिचितों ने पुलिस के पास जाने को कहा तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। घटना के बाद से तीनों आरोपी बुजुर्ग महिला के घर पर ही काम कर रहे हैं।