अजमेर 28 अप्रेल। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल की बैठक, भा.ज.पा. शहर जिला के पदाधिकारियों एवं अजमेर उत्तर व दक्षिण क्षेत्र के विधायकों द्वारा ली गयी। बैठक को भा.ज.पा. शहर जिला अध्यक्ष रासासिंह रावत द्वारा सम्बोधित की गयी। यह बैठक कल आहूत होेने वाली नगर निगम की साधारण सभा से सम्बन्धित रखी गयी जिसमें नगर निगम द्वारा प्रस्ताव संख्या एक ‘‘नो कन्स्ट्रक्शन जॉन’’ को भा.ज.पा. पार्षदों द्वारा अजमेर की जनता के हित में इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज करने को कहा गया है क्योंकि यह प्रस्ताव गरीब जनता के साथ कुठाराघात है इसलियें इसका निरस्त होना आवश्यक है। भा.ज.पा. पार्षद इस प्रस्ताव को किसी भी सूरत में पारित नहीं होने देगें। भा.ज.पा. संघठन द्वारा सभी पार्षदों को अपनी बात संयम व अनुशासनात्मक तरीके से रखने को कहा गया साथ ही प्रस्ताव संख्या एक ‘‘नो कन्स्ट्रक्शन जॉन’’ जैसे विषय पर पूरी तैयारी करने व जानकारी हासिल कर अपनी बात सदन पटल पर रखने को कहा। पूरी चर्चा में प्रस्ताव संख्या एक का भा.ज.पा. पार्षद पूरजोर विरोध करेगें साथ ही प्रस्ताव संख्या दो कस्तूरबा अस्पताल के अनुबंध की कमियों को भी उजागर करेंगें।
इस मौके पर भा.ज.पा.शहर अध्यक्ष रासासिंह रावत, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, कैलाश कच्छावा, उत्तर विधायक वासूदेव देवनानी, दक्षिण विधायक अनिता भदेल, उपमहापौर अजीत सिंह राठौर, नगर निगम सचेतक भागीरथ जोशी, पार्षद जे.के. शर्मा, सम्पत सांखला, भारती श्रीवास्तव, दिनेश चौहान, दिपेन्द्र लालवानी, दयालराम सिवासिया, नीरज जैन, मनोज मिश्रा, संतोष मेघवंशी, मधु जोनवाल, राजेन्द्र प्रजापति, हेमन्त सांखला, प्रभु दयाल कायत, खेमचन्द नारवानी, शंकर सिंह रावत, हेमलता शर्मा, योगेश शर्मा, वासुदेव कुंदनानी, दलजीत सिंह आदि भा.ज.पा. पार्षद एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
-अरविन्द यादव,
प्रवक्ता

