सनराइजर्स के खिलाड़ी ने की दरगाह जियारत

HEDRABAAD KHILADI 02 HEDRABAAD KHILADI 01अजमेर। हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाड़ी इशांत शर्मा और अमीत मिश्रा ने रविवार को ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजरी देकर टीम की कामयाबी और अच्छे प्रदर्शन की दुआ माँगी। दोनों ही खिलाड़ी दरगाह शरीफ में लगभग आधा घंटे रुके और अंजुमन में लंगर का नजराना पेश कर वापस लौटे। इस दरमियान खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों का तांता लग गया। इशांत शर्मा और अमित मिश्रा को जियारत सैय्यद इस्तेफजत चिश्ती ने कराई, दस्तार सैय्यद इस्तेखामत चिश्ती ने की और तबर्रुक सैय्यद इस्तेआनत चिश्ती ने भेट किया।

error: Content is protected !!