लंदन। केट मिडल्टन का इलाज करने वाले ब्रिटेन के अस्पताल में कार्यरत भारतीय मूल की नर्स जेसंथा सलदान्हा के सुसाइड नोट में ऑस्ट्रेलियाई प्रस्तोताओं का नाम है। जेसंथा ने आत्महत्या के लिए उन दोनों प्रस्तोताओं को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्होंने केट के गर्भवती होने की जानकारी लेने के लिए अस्पताल में फर्जी फोन किया था। जेसंथा ने फर्जी कॉल के तीन दिन बाद आत्महत्या कर ली थी।
46 वर्षीय जेसंथा सल्दान्हा ने पिछले साल दिसंबर में उस समय फर्जी फोन उठाया था, जब अस्पताल में केट मिडल्टन इलाज के लिए आई हुई थीं। दो बच्चों की मां जेसंथा ने आत्महत्या करने से पहले तीन पत्र लिखे थे।
अस्पताल के मैनेजर को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘मेरी क्षमा प्रार्थना स्वीकार करें, सच में मैं माफी चाहती हूं, आप लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद। मैं इस काम (आत्महत्या) के लिए ऑस्ट्रेलियाई रेडियो के मेल ग्रेग और मिशेल को जिम्मेदार ठहराती हूं। मुझे माफ करिए’। जेसंथा।
दूसरे पत्र में जेसंथा ने अपने सहकर्मियों का बचाव किया। वहीं, तीसरे पत्र में उन्होंने अंतिम संस्कार के बारे में दिशा-निर्देश दिए थे।