वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को व्हाइट हाउस में सालाना संवाददाता मिलन समारोह को मजेदार बना दिया। उन्होंने यह तस्वीर दिखाई और कहा कि उनकी पत्नी मिशेल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इसलिए उनकी टीम ने उन्हें मिशेल का हेयरस्टाइल अपनाने की सलाह दी है।
सदन में जबरदस्त ठहाके के बीच उन्होंने खुद पर एक के बाद एक व्यंग्य कसे। कहा कि इन दिनों शीशे में उम्र का असर नजर आता है।