अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेषाध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अजमेर में आने वाली सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियो के लिये व नियमित रूप से संगठनात्मक कार्यो के क्रियान्वयन, समीक्षा व बैठके आदि आयोजित करने के लिये आज भाजपा के जिला कार्यालय का शुभारम्भ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी श्रीमती किरण माहेष्वरी ने फीता काटकर तथा विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, प्रदेष महामंत्री सतीष पूनिया भी उपस्थित थे। कार्यालय का शुभारम्भ होने के पष्चात सुराज संकल्प यात्रा से संबधित व अन्य संगठनात्मक कार्यो को प्रभावी बनाने के लिये कल गुरूवार दिनांक 2.5.13 से विधिवत रूप से कार्यालय खुलेगा तथा भाजपा नेता श्री वी.एन.जोषी, सुरेन्द्र गोयल, लोकमन गोयल कार्यालय के प्रभारी होगें तथा नियमित रूप से कार्यालय में मौजूद रहेगें। आज कार्यालय शुभारम्भ के दौरान पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट, श्रीकिषन सोनगरा, विधायक वासुदेव देवनानी, शंकरसिंह रावत, पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी, हरीष झामनानी, नवलराय बच्छानी, किषनगोपाल कोगटा, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना, पूर्व सभापति सुरेन्द्रसिंह शेखावत, पूर्व जिलाध्यक्ष षिवषंकर हेड़ा, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन, वरि. उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री सोमरत्न आर्य, अजीतसिंह राठौड़, प्रियषील हाडा़ जयकिषन पारवानी, आनन्दसिंह राजावत, रमेष सोनी, नरपतसिंह, देवेन्द्रसिह, प्रकाष मीणा, प्रचार मंत्री कंवल प्रकाष, कार्यालय मंत्री रविन्द्र जसोरिया डॉ. कमला गोखरू, विनीता जैमन कमलेष जैन, भारती श्रीवास्तव, घीसूलाल माथुर, सोहन शर्मा, मौ. सलीम, राजेष घाटे,सीपी गुप्ता,रमेष शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यालयष्षुभारम्भ के पष्चात श्रीमती किरण माहेष्वरी तथा श्री सतीष पूनिया ने भाजपा जिला पदाधिकारियों पूर्व जिलाध्यक्षों मण्डल व मोर्चो के पदाधिकारियों की बैठक लेकर संगठनात्मक कार्यो की समीक्षा की। कार्यालय शुभारम्भ के पष्चात जिला अध्यक्ष रासासिंह रावत ने सभी वरिष्ठ नेताओं तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।-अरविन्द यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,व प्रवक्ता
9414252930