अजमेर। जिस टेªेन में रोजाना हजारों यात्री सफर करते हों उसी ट्रेन के एक कोच में एक अधेड़ फांसी लगा ली, इस घटना पर भले ही यकिन ना हो लेकिन अजमेर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर बुधवार सुबह अजमेर चित्तौड़गढ़ उदयपुर इन्टरसिटी टेªन के जनरल कोच में एक अज्ञात अधेड़ की फांसी पर लटकने से मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को टेªेन से उतारकर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। जीआरपी और आरपीएफ पुलिस अफसरांे ने मौके पर पहुंचकर शव की फोरेन्सिक टीम द्वारा जांच और फोटोग्राफी कराई। टेªन के कोच में फांसी लगाने की अविश्वसनीय घटना को देखने के लिये प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर यात्रियों की भीड जमा हो गई। वहीं पुलिस द्वारा जांच और शव को टेªेन से उतारने के चलते ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीबन एक घंटा देरी से रवाना हुई। जीआरपी, आरपीएफ अशवनी ने शव की जमा तलाशी में एक डायरी मिली जिसमें महाराष्ट्र के फोन नम्बर व नाम पते लिखे थे, जिन नम्बरों पर फोन करने पर मृतक सतारा कराड़ महाराष्ट्र निवासी राजेन्द्र गिरी के नाम से पहचाना गया। मृतक के परिजनों से पुछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि मृतक राजेन्द्र गिरी पारिवारिक समस्याओं से परेशान होेकर अजमेर आया था। उसने पुष्कर से एक कोरियर एजेंसी द्वारा अपने परिजनों को कोरियर भी किया था। जीआरपी थाना पुलिस अब मृतक के परिजनों के अजमेर आने का इन्तजार कर रही है।