भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ की 380वीं कथा 1 मई से

radhika seva sansthan 01 radhika seva sansthan 02अजमेर। राधिका सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ की 380वीं कथा 1 मई से 7 मई तक हाथीभाटा स्थित लाड़ली लालजी के मंदिर में दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जा रही है। गुरूवार को व्यासपीठ पर विराजित श्रद्वेय अकिंचन जी महाराज ने भागवत महातम्य, 24 अवतार, सृष्टी की उत्पति, गौकरण उपाख्यान, भीष्म स्तुति और वराह अवतार की कथा का श्रवण कराया। महिला मण्ड़ल की प्रवक्ता मालती टंड़न ने बताया कि शुक्रवार को कपील अवतार, शिवसती चरित्र, धु्रव चरित्र और जड भरत चरित्र की कथा होगी।

error: Content is protected !!