अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने पाकिस्तान में भारत के नागरिक सरबजीत सिंह की निर्मम हत्या के विरोध में तथा पाकिस्तान के विरूद्ध कड़े कदम उठाने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत क नेतृत्व में आज स्थानीय जिला कलेक्ट्रेट के कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया। ज्ञापन में भाजपा ने महामहिम राष्ट्रपति से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अजमेर पाकिस्तान मंे भारत के निर्दाेष नागरिक सरबजीत सिंह की निर्मम हत्या की कड़ी भर्त्सना करते हुए इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग करती है कि सरबजीत के मामले में सरकार की कूटनीति सभी स्तरों पर पूरी तरह से विफल रही हैं तथा अब सरकार को समस्याओं से मुह फेरने की बजाय पाकिस्तान को कड़ा संदेश देना ही चाहिये व सरकार के साथ राजनयिक रिश्तों के स्तर में कमी लानी चाहिये और इस्तालामाबाद स्थिति भारतीय उच्चायुक्त को फिलहाल इस घटना के विरोध में वापस बुलाना चाहिये।
ज्ञापन में यह भी यह भी कहा गया है कि हकीकत यह है कि दोनों देशों की सरकार ने सरबजीत सिंह के मामले में जनता को गुमराह किया है। इस मामले की सच्चाई जनता तक जरूर आनी चाहिये। सरबजीत सिंह की निर्मम हत्या होने के बाद पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की न्यायपूर्ण कार्यवाही की उम्मीद करना व्यर्थ है। भारत सरकार की कमजोर इच्छा शक्ति के चलते हमारे पड़ौसी देश लगातार अवांछित गतिविधियों में लिप्त है। पूर्व में जहां भारतीय सैनिकों की हत्या कर निर्ममतापूर्वक पाकिस्तानी सैनिक उनका सर काट कर ले गये लेकिन हमारी सरकार ने कोई भी कठोर कार्यवाही नहीं की इसी प्रकार वर्तमान में चीन ने जिस प्रकार से हमारी 19 कि.मी भूमि पर जबरन कब्जा कर इसे चीन की भूमि घोषित कर दिया है यह भी सरकार की लाचारी को स्पष्ट करती है।
सरबजीत सिंह की जिस प्रकार से हत्या की गई उससे प्रत्येक भारतीय स्तब्ध एवं सन्न है। भारतीय जनता पार्टी अजमेर आपसे इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि केन्द्र सरकार को निर्देशित कर इस सबंध में पाकिस्तान के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करावे तथा इस मामले में निर्दोष सरबजीत सिंह को शहीद का दर्जा प्रदान कर उनके परिजनों के साथ न्यायाचित राहत कार्यवाही हेतु निर्देशित करने की कृपा करें। प्रदर्शन कारियों में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री धर्मेन्द गहलोत और सोमरत्न आर्य, कोषाध्यक्ष राकेश डीडवानिया, युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज जैन, पूर्व सभापति सुरेन्द्रसिंह शेखावत, सरोज जाटव, प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, डॉ कमल कांत, कमलेश जैन, वनिता जैमन, रमेश शर्मा, रविन्द्र जसोरिया, मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत, नरपतसिंह, रमेश सोनी, सोहन शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शेखावत, महिला मोर्चा जयन्ती तिवारी, एससी मोर्चा गोपाल चौहान, एसटी मोर्चा प्रकाश मीणा, मजदूर मोर्चा सुरेन्द्र गोयल, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश बढ़ाना, रमेश मारू, रमेश एच लालवानी, रविदत्त शर्मा, एके मिश्रा, निर्मल कुमार जैन, भगवानसिंह खंगारोत, शंकरनाथ, रश्मि शर्मा, विरेन्द्र वालिया, दयालराम सवासिया, राजेन्द्र प्रजापति, संतोष मेघवंशी, प्रताप सांखला, कृष्णा सोनी, सावित्री शर्मा, कमला जिरोता, मदिना, भारती श्रीवास्तव, तुलसीदास मोर्य, मधु शर्मा, वीएन जोशी, तारासिंह रावत, प्रशान्त यादव, अमित भंसाली, राजवीरसिंह कुमावत, दीपक सिंह राठौड़, वरणदीप सिंह, विनित पारिक, कमलेश शर्मा, जितेन्द्र यादव, अमित यादव, हीरालाल जीनगर, अटल शर्मा हरजीतसिंह मंकु, महेन्द्र भाटी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
-अरविन्द यादव
प्रवक्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष
मो. 9414252930