नागपुर। यहां छह साल की बच्ची के साथ रेप करने का आरोप एक युवक पर लगा है। बच्ची अपने माता-पिता के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने गई थी। पुलिस ने बताया कि शादी वाले भवन में ही एक युवक ने इस नाबालिग बच्ची का रेप किया।
आरोप है कि जिस समय वहां आए लोग शादी में व्यस्त थे उसी दौरान भवन के टॉप फ्लोर पर स्थित एक कार्यलय में काम करने वाले चक्रधर जागोजी बेले [27] उर्फ राकेश ने बच्ची को आइसक्रीम देकर बहला कर उसके साथ रेप किया। यह घटना शुक्रवार की है।
कुछ देर बाद बच्ची के माता-पिता ने उसे सीढ़ी पर रोते देखा। पूछे जाने पर उसने अपने साथ हुए वाकये की जानकारी उन्हें दी। बाद में पीड़ित बच्ची के अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख पाया कि बेले वहां संदिग्ध हालात में घूम रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू की और कुछ समय बाद उसे नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक दुकान से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने दोष स्वीकार कर लिया।