पालरा पोल्ट्रीफार्म में लगी भीषण आग

palra gram poltry farm me aag 02 palra gram poltry farm me aag 01अजमेर। अजमेर के निकट पालरा इंडस्ट्रीयल एरीये के एक पोल्ट्रीफार्म के ग्राउण्ड फ्लोर पर बने गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों रूपये का नुकसान हुआ। वहीं हजारों मुर्गियों की जान को भी खतरा पैदा हो गया। पोल्ट्रीफार्म मालिक सज्जन ने बताया कि आग से उसका लगभग 1 करोड का नुकसान हो गया है, वहीं हजारों मुर्गियों की जान भी खतरे में है। पोल्ट्रीफार्म में लगी भीषण आग को काबु करने के लिये अजमेर से 6 दमकल और आस पास से 6 अतिरिक्त दमकल गाडियां घटनास्थल पहुंची। वहीं गोदाम की दीवारों को भी जेसीबी मशीन से तोडा गया तब कहीं जाकर आग पर काबु पाया गया। इस अग्निकाण्ड में मालिक के अनुसार 11 हजार मुर्गियां, 25 हजार कार्टुन, 50 हजार टेª और करीब 20 लाख का मुर्गियों का दाना जलकर राख हो गया। सज्जन ने बताया कि हालांकि अभी मुर्गियों की मौत नहीं हुई है लेकिन धुएं और बढते तापमान से उनकी जान को काफी खतरा है। अग्निकाण्ड की सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची।

error: Content is protected !!