अजमेर। 801वें सालाना उर्स के दौरान दरगाह बाजार सहित आसपास के बाजारों में ज़ायरिनों को भीड़ के बावजूद लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए जहां पिछले दिनों निगम प्रशासन ने व्यापारियों से अपनी अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने की समझाईश की थी। वहीं शनिवार को निगम के अतिक्रमणरोधी दल ने दरगाह बाजार, लंगरखाना गली, पन्नीग्राम चौक, और डिग्गी चौक सहित आस पास के अतिक्रमणों को समझाईश कर हटाया। प्रभारी अधिकारी प्रहलाद भार्गव के साथ निगम अधिकारी सत्यनारायण बोहरा, रामस्वरूप सारस्वत सहित कर्मचारियांे ने देकानों के आगे रखे सामानों को हटाने की कार्यवाही करते हुए व्यापारीयांे को हिदायत दी कि पूरे उर्स मेले के दौरान यह व्यवस्था जारी रहेगी, इसलिये व्यापारी ज़ायरिनों का हित देखते हुए अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें।