अजमेर। ख्वाजा साहब के सालाना उर्स के मौके पर अजमेर में आने वाले हजारों जायरीनों के बच्चों को भारत सरकार द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर पोलियो की खुराक पीलाई जायेगी। शनिवार को स्वास्थ्य संकुल भवन में आयोजित बैठक के दौरान जानकारी देते हुए जिला शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस जोधा ने बताया कि उर्स मेले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार 5 मई को सभी बुथों पर पोलियो की खुराक पीलाई जायेगी। 6 और 7 मई को शहर में घुम घुमकर जायरीनों और स्थानीय लोगों को खुराक दी जायेगी, इसके बाद विभाग की मोबाईल और ट्रांजिक्ट टीमें विश्राम स्थली, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, दरगाह आदि क्षेत्रों में इस अभियान को चलाया जायेगा। अभियान के प्रचार प्रसार के लिये आज से ही चार रिक्शों पर माईक लगाकर आम नागरिकों और जायरीनों को पोलियांे के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।