खुद्दामे गरीब नवाज कमेटी द्वारा 6 मुस्लिम लड़कियों का निकाह

khudame kawaja garib nawaj shadi 02 khudame kawaja garib nawaj shadi 01अजमेर। खुद्दामे ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी की जानिब से 5 मई रविवार को जोहर असर की नमाज के बीच दरगाह शरीफ के झालरे पर 6 मुस्लिम लडकियों का निकाह शाम 4 बजे कराया जायेगा। कमेटी के मेम्बरों ने बताया कि 6 जोडों की शादी में घर गृहस्थी का सभी सामान कमेटी की ओर से दिया जायेगा। इस कार्यक्रम की जेरे सरपरस्ती अंजुमन मोईनीया फखरीया चिश्तीया सैयद जादगान खुद्दामे ख्वाजा करेंगे। मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर हांेगी जबकि अध्यक्षता जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा करेंगी। प्रेसवार्ता में सैयद मुनव्वर चिश्ती, सैयद ताहिर चिश्ती, सैयद राहत हुसैन मोतीवाला, सैयद असलम हुसैन, जुल्फेकार चिश्ती सहित कई पदाधिकारी मौजुद थे।

error: Content is protected !!