अजमेर। वार्ड नम्बर 7 की पार्षदा बीना सिंगारिया ने शनिवार को अपने वार्ड में पुरानी चांदमारी में 15 लाख रूपये के सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासीयों ने पार्षदा सिंगारिया को फूल मालाएं पहनाकर नारे लगाये। बीना सिंगारिया ने बताया कि शिव कॉलोनी सहित दुसरे ईलाकों में उनके पार्षद कोष से 27 लाख रूपये के कार्य कराये जा रहे हैं। यहां पुर्व में सीढ़ीयां होने की वजह से बुजुर्ग और बच्चों को आवागमन में परेशानी रहती थी। सीसी सडक निर्माण के बाद परेशानी से निजात मिलेगी। निगम के कॉन्टेªेक्टर मूकेश कुमार खिंची ने बताया कि सीढ़ीयां तोड़कर सड़क बनाई जा रही है।