मोहित जैन ने रजिस्ट्रार सुरेश सिन्धी को ज्ञापन सौंपा

mahershi dayanad college mahendr 02अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित कुमार जैन ने कुलपति की गैरमौजुदगी में रजिस्ट्रार सुरेश सिन्धी को ज्ञापन देकर परिक्षा परिणाम में हुई गलतियों को सुधारने और रिजल्ट निकालने वाली फर्म को ब्लेकलिस्टेड करने की मांग की। मोहित ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को मामले को गंभिरता से लेने और विद्यार्थियों के हित मंे फैंसला लेने को कहा।

error: Content is protected !!