अजमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी के अनुसार उर्स मेलेे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 अस्थाई डिस्पेंसरी स्थापित की जाएंगी जहां 24 घण्टे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होंगी।
डॉ. हरचन्दानी के अनुसार अस्थाई डिस्पेंसरी दरगाह में, मोतीकटला, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, आर्यपुत्राी स्कूल, ट्रांसपोर्ट विश्राम स्थली, कायड़ विश्राम स्थली, त्रिपोलिया गेट, रेल्वे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड, तारागढ ़तथा पाक जायरीन हेतु सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल में अस्थाई डिस्पेंसरी लगेगी जहां 24 घण्टे चिकित्सक व चिकित्साकर्मी मौजूद रहेंगे। अजमेर जिले के अतिरिक्त संभाग के अन्य जिलों भीलवाड़ा, नागौर व टोंक से भी चिकित्सक व चिकित्साकर्मियांें को लगाया गया हैं।
डॉ. हरचन्दानी के अनुसार राजकीय चिकित्सालय कस्तूरबा के चिकित्स अधिकारी डॉ. ओ.पी. गुप्ता को मेला प्रभारी तथा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.लाल थदानी को सहमेला प्रभारी नियुक्त किया हैं। इसी प्रकार स्वच्छ खाद्य पदार्थो की ब्रिकी को सुनिश्चित करने के लिए डॉ. लाल थदानी के नेतृत्व में विभिन्न दल कार्य करेंगे। इन्ही के नेतृत्व में मच्छारों व लार्वा को नष्ट करने की कार्यवाही की जाएंगी। दोनों विश्राम स्थली देहली गेट तथा चिकित्सा नियंत्राण कक्ष पर एम्बुलेंस उपलब्ध रहेंगी।