अजमेर। रविवार को उर्स के दौरान पाक जत्थे के आगमन का विरोध करते हुए राष्ट्र रक्षा संकल्प समिति द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। रविवार सुबह बजरंगगढ चौराह से शुरू हुए हस्ताक्षर अभियान में समिति पदाधिकारीयों के साथ हिन्दुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने फव्वारा चौराहा, गांधी भवन, दरगाह बाजार, नया बाजार, मदार गेट और पुरानी मण्डी में लोगों से हस्ताक्षर करवाये। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज जैन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघ चालक सुनीलदत्त जैन ने बताया कि पाकिस्तान हर बार धोखे से शान्ति संबंधों को तोड़कर आतंक फैलाता रहा है और हमारे देश की सरकार उसकी बातों पर विश्वास कर कोई कडे़ कदम नहीं उठाती और पाक हर बार विश्वासघात करता आ रहा है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में सबक सिखाया जाये। उर्स के दौरान यदि पाकिस्तानी जत्थे को अजमेर आने की इजाजत दी गई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।