अजमेर। प्रौद्योगिकी एंव वैश्वीकरण के वर्तमान युग में अपने प्रतियोगियांे से प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर भारतीय डाक की महत्वपुर्ण परियोजनाओं में से एक कोर बैंकिंग सेवा को भविष्य में प्रभावी करने के प्रयोजन से राजस्थान के 13 जिलों के डाक कर्मचारियों और अधिकारियों की कार्यशाला पोस्टमास्टर जनरल राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र के अजमेर कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रधान डाकघर और उसके
क्षेत्राधिकार में आने वाले डाकघरांे की इस संबंध में तैयारी का अवलोकन किया गया, साथ ही शेष रहे सभी कार्याें को एक महीने में पूरा करने के लिये व्युह रचना तैयार कर सभी अधीक्षकों और प्रवर अधीक्षकों को लक्ष्य अर्जीत करने के दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर साल 2012-13 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मण्डलों को पुरूस्कृत किया गया। कार्यशाला में कुल 98 प्रतियोगिताओं ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता पोस्टमास्टर जनरल जीतेन्द्र गुप्ता ने की।
