चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने रविवार को चित्तौड़गढ़ के रेंजर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया। किसी फिल्मी सीन की भांति हुई इस कार्रवाई में जैसे ही आरोपी रेंजर मनोहर सिंह नाहर को रिश्वत की राशि थमाइ गई, उसकी नजर ताक लगा कर बैठी एसीबी की टीम पर पड़ गई।
हड़बड़ाहट में रेंजर ने भाग कर दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन टीम के साथ तैनात महिला सिपाहियों और अन्य पुलिस कर्मियों ने कुछ पलों में ही दरवाजे की कुंडी तोड़ डाली और रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा रेंजर के मकान से लाखों रुपए की नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं।
वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष देवीसिंह राजपूत ने एसीबी में शिकायत की थी कि बजट की स्वीकृति के बदले रेंजर रिश्वत मांग रहा है। सत्यापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में टीम ने रविवार दोपहर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।