स्टिकर ने कराया लिम्का बुक में नाम दर्ज

Nidhi bansal, limca book of records, stickerबसी पठानां । पंजाब के पठानां शहर की 23 वर्षीय युवती अपने शौक के माध्यम से लिम्का बुक ऑफ रिकॉ‌र्ड्स में नाम दर्ज करवाकर चर्चा में है। निधि बंसल ने 2007 में एक टीवी चैनल पर गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉ‌र्ड्स से जुड़े एक कार्यक्रम को देखने के बाद मन में कुछ करने का निश्चय कर लिया।

निधि ने उसी दिन से फुटबाल, जीव-जंतुओं तथा फूलों आदि के स्टिकर इकट्ठे करने शुरू कर दिए। उनके इस शौक को उसकी सहेलियां महज दिमागी सनक मानती थीं, लेकिन निधि ने अपने इस शौक को जारी रखा तथा छह साल की कड़ी मेहनत के बाद एक लाख एक हजार 9 सौ 92 स्टिकर एकत्रित कर अपना नाम लिम्का बुक में दर्ज करवा लिया। इसके लिए लिम्का बुक की ओर से उन्हें एक लाख स्टिकर इकट्ठे करने का लक्ष्य दिया गया था। इसको पूरा करने के पश्चात प्रमाणपत्र दिया गया।

निधि के मुताबिक लिम्का बुक 2013 में उसका नाम 345 नंबर पेज पर दर्ज किया जा रहा है, यह किताब जून में प्रकाशित होगी। वहीं अब उसका मुख्य लक्ष्य गिनीज बुक में भी अपना नाम दर्ज करवाना है।

निधि ने बताया कि इस सबके लिए उसके पिता पवन बंसल, माता जसबीर बंसल, भाई पुनीत बंसल के साथ-साथ दादी बंती देवी का भी सहयोग रहा। इसके अलावा उसकी बनाई एक पेंटिंग और कार्ड को टीवी चैनल के कार्यक्रम ‘खुशी की दुनिया’ में भी दिखाया गया है।

निधि इंटीरियर डिजाइनिंग का डिप्लोमा करने के बाद बीएसई के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। साथ ही वह मोहाली की प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी कर रही है।

error: Content is protected !!