विश्राम स्थलियों पर नियंत्राण कक्ष के नम्बर

अजमेर। उर्स में ज़ायरीन के ठहरने के लिए स्थापित की जा रही कायड़ व ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली पर नगर सुधार न्यास द्वारा खोले जाने वाले नियंत्राण कक्ष के लिए बीएसएनएल के दूरभाष नम्बर आवंटित किये गये हैं । ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली के नम्बर 0145-2680125 है तथा कायड़ विश्राम स्थली के दूरभाष नम्बर 0145-2300126 है ।

error: Content is protected !!