प्रशासनिक कैम्प मोती कटला में 24 घंटे कर्मचारी तैनात

अजमेर । जिला मजिस्ट्रेट ने ख्वाजा साहब के 801 वें सालाना उर्स में स्थापित किये जा रहे प्रशासनिक कैम्प मोतीकटला में तीन पारियों में कर्मचारियों की नियुक्ति की है जो 11 से 20 मई तक उर्स मेला मजिस्ट्रेट के समक्ष ड्यूटी देंगे ।

error: Content is protected !!